भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अब स्मार्टफोन को छोड़कर ईयरबड्स को लेकर जंग छिड़ गई है। अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक ईयरबड्स बाजार में उतार रही हैं, जिनमें लोगों को शानदार फीचर्स मिले हैं। इस कड़ी में शाओमी ने हाल ही में एमआई ट्रू ईयरफोन 2 को लॉन्च किया था। वहीं, अब इस ईयरफोन को बाजार में रियलमी के पहले से मौजूद रियलमी बड्स एयर से सीधी टक्कर मिली है। तो आज हम आपको यहां बताएंगे कि इनमें से कौन-सा ईयबड्स बेहतर है। आइए जानते हैं इन दोनों ईयरबड्स के बारे में विस्तार से...

Realme Buds Air और Mi True Wireless Earphone 2 की कीमत

शाओमी ने अपने लेटेस्ट वायरलेस ईयरफोन 2 की कीमत 4,499 रुपये रखी है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी बड्स एयर 3,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है। दोनों ईयरबड्स को कंपनियों की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा।

नोट: समय के साथ साथ कीमत बदलती रहती हैं, इसलिए यहाँ पर क्लिक करके आप कीमत देख सकते हैं।

Mi True Wireless Earphone 2 on Flipkart

Realme Buds Air और Mi True Wireless Earphone 2 के फीचर्स

एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 के फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 14.2 एमएम ऑडियो ड्राइवर, न्वाइज कैंसिलेशन और इंटेलिजेंस जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, माइक्रोफोन और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही इस ईयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को सिंगल चार्ज में चार घंटे का बैटरी बैकअप देती है।

वहीं दूसरी रियलमी बड्स एयर में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आर1 चिप, माइक्रो फोन, टैप कंट्रोल और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। साथ ही यूजर्स को इस ईयरबड्स में गेमिंग मोड के साथ 12 एमएम के ऑडियो ड्राइवर्स मिले हैं। इसके अलावा कंपनी ने इन ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डायनामिक बेस बूस्ट और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया है। वहीं, इन ईयरबड्स में दमदार बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को सिंग चार्ज में तीन घंटे का बैटरी बैकअप देती है।

नोट: समय के साथ साथ कीमत बदलती रहती हैं, इसलिए यहाँ पर क्लिक करके आप कीमत देख सकते हैं।

Mi True Wireless Earphone 2 on Flipkart
Offers Study Warehouse

Pardeep Patel

I am a Computer Engineer, a small amount of the gardening tips as it’s my hobby, I love to travel and meet people so little about travel, a fashion lover and love to eat food, I am investing a good time to keep the body fit so little about fitness..

Post A Comment:

0 comments: